देहरादून: सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गनाइजेशन द्वारा वार्ड-12 बकरालवाला, बहल चौक देहरादून में ‘स्वच्छता ही सेवा’ सफाई अभियान चलाया गया। यह स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में सुबह 8ः30 बजे सहायक नगर आयुक्त नीरज जोशी, स्वास्थ्य अधिकारी आर0के0 सिंह व सुलभ के मानद् नियंत्रण सतीश चन्द्र पटेल ने मिलकर सफाई अभियान की शुरूआत की।
नीरज जोशी सहायक नगर आयुक्त ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान पर कहा कि हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ्य रहे, उन्होंने देहरादून वासियों को संदेश दिया कि कूडे़ को जैविक व अजैविक दो प्रकार से रखें।
सुलभ के मानद् नियंत्रण सतीश चन्द्र पटेल ने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गनाइजेशन पिछले कई वर्षों समय-समय पर इस तरह के स्वच्छता अभियान चलाते आ रहा है, उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के समस्त जिलों में सुलभ के कर्मचारी सफाई अभियान में सयोग कर रहे हैं। इस अभियान में सुलभ की ओर से 15 सफाई कर्मचारियों को मास्क, झाडू, ग्लब्स भी वितरित किये गये। उदय कुमार सिंह मानद् उपनियंत्रण सुलभ इंटरनेशनल सोशल आर्गनाइजेशन ने कहा कि इस अभियान में सुलभ के 40 कर्मचारियों ने भाग लिया तथा सफाई की।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अवसर पर सफाई निरीक्षक राजबीर सिंह चौहान, सुलभ की ओर से मानद् नियंत्रण सतीश चन्द्र पटेल, मानद् उपनियंत्रण उदय कुमार सिंह, सहायक नियंत्रण पंकज मिश्रा सहित सुलभ के 40 कर्मचारियों ने भाग लिया।