लखनऊ: 24 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर जनपद में आज हुई एक बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्हाेंने मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज कराने के निर्देश भी दिए हैं।