गाजीपुर: जनपद बलिया में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग की पासिंग आउट परेड दिनांक 19-08-2016 को समाप्त होने के पश्चात् जनपद बलिया से रिकू्रट आरक्षी प्राइवेट बस द्वारा चंदौली जा रहे थे । दिनांक 20-08-2016 को समय 09ः00 बजे जनपद गाजीपुर से बज्रवाहन से अभियुक्त राजेश यादव को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश 06 जनपद देवरिया के यहाॅ पेशी पर ले जा रहे थे । थाना कासिमाबाद क्षेत्रान्तर्गत महरोड चक्की के पास रिक्रूट आरक्षियों की बस नं0 यूपी-60-पी-0943 और ब्रज वाहन सं0 यूपी-61जी-0173 से टक्कर हो गयी जिससे ब्रजवाहन चालक हे0कां0 अक्षय कुमार व कां0 इन्द्रदेव उपाध्याय की मौके पर मृत्यु हो गयी । आरक्षी राहुल मिश्रा व आरक्षी राजेश कुमार, रिक्रूट आरक्षी जितेन्द्र कुमार, रिकू्रट आरक्षी अली अहमद एवं पेशी के लिये जा रहा अभियुक्त राजेश यादव घायल हो गये जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साधारण रूप से घायल 9 रिक्रूट आरक्षियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कासिमाबाद में उपचार कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद रिक्रूट आरक्षियों को चंदौली रवाना किया गया। थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।