लखनऊ: उ0प्र0 सरकार द्वारा राजस्व परिषद को जिला कलेक्टर/मजिस्टेेट को लेखपाल के रिक्त पदों पर उपयुक्त अभ्यर्थियों के चयन में सहायता हेतु प्रतिष्ठित वाह्य केन्द्रीयकृत संस्था का चयन करने हेतु अधिकृत किया गया था। संस्था के चयन हेतु खुली तथा पारदर्शी त्रि-स्तरीय निविदा प्रक्रिया अपनाई गई-रूचि प्रकटन का आमंत्रण, तकनीकी निविदा का मूल्यांकन तथा तदोपरान्त न्यूतम वित्तीय दर के आधार पर तकनीकी रूप से अर्ह निविदादाताओं में से चयन।
2- लेखपाल राजस्व विभाग का महत्वपूर्ण पदधारक है। वह ग्राम स्तर पर भू-लेख के रख-रखाव का कार्य मुख्य रूप से करता है। इस पद पर बड़ी संख्या की रिक्तियां राजस्व
विभाग के कार्य में बाधा डाल रही थी। साथ ही साथ राजस्व विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता पर भी इस पद पर विद्यमान बड़ी रिक्तियों का विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। यह शासन तथा राजस्व परिषद दोनों के लिए चिन्ता का विशेष कारण था।
3- यह ध्यान देने योग्य है कि कुल 32044 लेखपाल के स्वीकृत पदों के सापेक्ष केवल लगभग 20,000 पद भरे हुए हैं एवं लगभग 12000 पद रिक्त है। चयनित संस्था वस्तुनिष्ठ
लिखित परीक्षा (80 अंक) के आधार पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति को उचित संख्या में अर्ह अभ्यर्थियों का नाम उपलब्ध करायेगी। तदोपरान्त चयन समिति द्वारा साक्षात्कार (20 अंक) एवं लिखित परीक्षा के आधार पर अन्तिम मेरिट सूची तैयार कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति करने की संस्तुति नियुक्ति प्राधिकारी को उपलब्ध करायेगी।
4- निविदा आमंत्रित करने पर 6 कम्पनियों ने निविदा प्रक्रिया में भाग लिया। तकनीकी तथा वित्तीय प्रस्ताव के गहन संमीक्षा के पश्चात परिषद द्वारा मे0 टाटा कन्सलटेन्सी सर्विस (टी0सी0एस0) को केन्द्रीयकृत संस्था के रूप में चयन किया गया। इस प्रक्रिया में 20 लाख आवेदक संभावित हैं।
5- उल्लेखनीय है कि मे0 टाटा कन्सलटेन्सी सर्विस (टी0सी0एस0) एक अत्यन्त ही प्रतिष्ठित कम्पनी है, जिसका टर्न ओवर रू0 73,578करोड़ है एवं इन्होंने न केवल उ0प्र0 में विगत तीन वर्षो में मा0 उच्च न्यायालय में समूह ‘‘ग‘‘ समूह ‘‘घ‘‘ व स्टेनोग्राफर्स, उ0प्र0 पावर
कारपोरेशन, उत्तर प्रदेश जल निगम इत्यादि के लिए प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई वरन् इन्हें भारत सरकार की प्रतिष्ठित संस्थाओं यथा- आई0आई0टी0, नेशनल लां स्कूल की भी प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करने का अनुभव है।
6- चयन प्रक्रिया की समय सारणी निम्नवत होगीः-
(क) संभावित अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रण हेतु विज्ञापन- जून, 2015
(ख) आंन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि- जुलाई, 2015
(ग) लिखित परीक्षा- अगस्त, 2015
(घ) साक्षात्कार- सितम्बर, 2015
(ड.) नियुक्ति हेतु आमंत्रण पत्र- सितम्बर/अक्टूबर, 2015