मुजफ्फरनगर: भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उ0प्र0 मेरठ इकाई की ट्रैप टीम द्वारा शिकायतकर्ता मो0 इरफान पुत्र श्री हयात निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर से उसके अपने घेर की जमीन पर रूके निर्माण कार्य को पूरा कराने की रिपोर्ट लगाने के एवज में श्री राजीव लोचन पुत्र श्री कालू राम मूल निवासी ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ हाल निवासी राजनगर कालोनी थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ सम्प्रति लेखपाल तहसील जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को तहसील जानसठ गेट के सामने मिलन स्वीट एण्ड नमकीन भण्डार के बराबर वाली दुकान से रू0 30,000.00 का उत्कोच लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त संबंध में अभियुक्त श्री राजीव लोचन लेखपाल तहसील जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर के विरूद्ध मु0अ0सं0 137/17 धारा 7/13(1)डी सपठित धारा 13(2) भ्र0नि0 अधिनियम 1988 पंजीकृत कराया गया है। पंजीकृत अभियोग की विवेचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा की जायेगी ।