बुलन्दशहर: प्रभारी स्वाट व थाना ककोड़ पुलिस द्वारा संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर झाझर के पास ट्रक नं0 एचआर-55एफ-9296 को रोककर चैक किया जिसमंे कुल 980 पेटी अंगे्रजी
शराब हरियाणा राज्य से तस्करी की बरामद की गयी। चालक से बिल बिल्टी लेकर जंाच की तो पाया कि उक्त बिल्टी पर आर्मी कैन्टीन का सामान, प्रसाधन सम्बन्धी वस्तुए,ं अम्बाला छावनी से लखनऊ आर्मी बेस तक ले जाया जा रहा है जो एकदम फर्जी पायी गयी। बरामद शराब की कीमत लगभग 38 लाख रूपया है ।
उक्त शराब चण्डीगढ डिस्टलरी त्वबा – ठवजजसम त्ण्ैण् चअज स्जक से भेजी गयी थी जिसके मालिक संदीप कुमार मित्तल व सरनेश कुमार सिंगला है जो तस्करो को सहयोग करने के दोषी है। चालक गफ्फार निवासी ग्राम इमामनगर (नूहू) जिला मेवात, हरियाणा को गिरफतार किया गया। ट्रक के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सका। ट्रक मालिक नाम पता अज्ञात अपराध मंे शामिल है।
इस सम्बन्ध मंे थाना ककोड पर मु0अ0सं0 16/16 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व धारा 420/467/ 468/471/120बी भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1-चालक गफ्फार निवासी ग्राम इमामनगर (नूहू) जिला मेवात (हरियाणा)।
बरामदगी
1-980 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का।
2-आर्मी सम्बन्धी फर्जी बिल व बिल्टी।
3-एक दस टायरा ट्रक नं0 एचआर-55एफ-9296।