बदायूॅ: थाना आलापुर क्षेत्रान्तर्गत गोथरा मोड पर मुख्तियार निवासी नगरिया चिकन थाना ओसावा जनपद बदायूॅ ने श्री सूरज पाल उम्र 35 वर्ष निवासी म्यायूॅ थाना आलापुर की पैसों के लेनदेन में हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी ।
इस संबंध में मृतक के भाई श्री श्याम लाल की तहरीर पर मु0अ0सं0 1082/15 धारा 302 भादवि व 3(1)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम मुख्तियार का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक 07-12-2015 को थाना आलापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त मुख्तियार को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मुख्तियार निवासी नगरिया चिकन थाना ओसावा जनपद बदायूॅ ।
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त चाकू