मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रैस अदिति राव हैदरी ने एक कार्यक्रम के दौरान चैंकाने वाला खुलासा किया है। इस कार्यक्रम के दौरान अदिति ने MeToo मूवमेंट के बारे में खुलकर बात की। बता दें अदिति की तेलुगू मूवी अतंरिक्षम 21 दिसंबर को रिलीज हुई है। इसमें वे एस्ट्रोनॉट का रोल निभा रही हैं।
अदिति राव हैदरी से जब मीटू के बारें में पूछा गया तो उन्होंने MeToo कैंपेन पर बोलते हुए कहा, “जब मैंने अपने करियर की शुरूआत की थी तो मुझे पता नहीं था कि ऐसा भी होता है। मैं न्यूकमर थी। मैं एक प्रोटेक्टव फैमिली से हूं। सच कहूं तो मैं कभी ऐसी बुरी घटना का शिकार नहीं हुई हूं। बस एक घटना हुई थी, उससे भी मुझे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था। दरअसल, मुझे ऑप्शन दिया गया था। करना है या नहीं। मैंने समझौता करने से मना कर दिया था। मुझे मालूम था कि मैं काम खो सकती हूं और मैंने खोया भी।”
उन्होंने कहा, “मेरे पास इस घटना का कोई सबूत नहीं है। अब मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहती। आज मैं जो करना चाहती हूं वो कर रही हैं। मैं खुश हूं अपने काम से। हां उस समय मुझे दुख जरूर हुआ था। मैं सोचने लगी थी कि अब मुझे कभी काम नहीं मिलेगा। मैं रोने लगी थी तब मेरे मैनेजर ने मुझे समझाया। इस घटना के बाद मैं काफी नेगेटिव हो गई थी। मैंने अपनी मां को इस बारे में नहीं बताया था।”