17.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एसिड अटैक करने वाले अभियुक्त द्वारा मुकदमा वापस लेने की धमकी, धमकी देने वाले के विरूद्ध सोशल मीडिया पर शिकायत पर अभियोग पंजीकृत

Acid attacks by the accused threatened to withdraw the lawsuit, who has threatened to prosecute complaints against registered social media
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: दिनांक 18-01-2017 को शीरोज कैफे को महिला कल्याणदास फाउण्डेशन मैट्रो आफिस के बगल में अम्बेडकर पार्क के सामने गोमतीनगर लखनऊ को यह धमकी भरा पत्र मिला कि ‘‘शरीर में खून नहीं तेजाब दौड़ेगा’’। इस धमकी भरा पत्र मिलने के उपरांत ट्विटर हैण्डिल @stopacidattacks से @uppolice को ट्वीट के साथ धमकी भरा पत्र संलग्न करते हुए ट्वीट किया गया।

उक्त शिकायत को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ व पुलिस अधीक्षक, रायबरेली को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया। लखनऊ पुलिस द्वारा पीड़िता से अभियोगों का विवरण मांगा गया। जानकारी मिली कि पीड़िता के द्वारा जनपद रायबरेली में एसिड अटैक संबंधी अभियोग पंजीकृत कराया गया था एवं अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद रायबरेली के अन्य थानों में भी अभियोग पंजीकृत हैं तथा जनपद लखनऊ के थाना आलमबाग में भी मु0अ0सं0 32/13 धारा 326 भादवि पंजीकृत है। पीड़ित महिला लखनऊ में गोमतीनगर क्षेत्रान्तर्गत शीरोज हैंगआउट कैफे में काम करती है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/जिलाधिकारी, लखनऊ द्वारा संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए स्वंय थाना गोमतीनगर क्षेत्रान्तर्गत शीरोज कैफे पर जाकर शिकायतकर्ता से मिले एवं थाना गोमतीनगर पर मु0अ0सं0 93/17 धारा 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा थाना प्रभारी गोमतीनगर को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक, रायबरेली को नामित अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने एवं पीड़ित तथा परिजन की सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है। थाना आलमबाग पर पंजीकृत मु0अ0सं0 32/13 धारा 326 भादवि जिसमें पूर्व अन्तिम रिपोर्ट प्रेषित की गयी है, को अग्रिम विवेचना हेतु निर्देशित किया गया है ।

@stopacidattacks के द्वारा सोशल मीडिया पर त्वरित कार्यवाही से ^^Thank you team @uppolice for help. We are really proud of the team you have developed to respond so fast on social media.” ट्वीट करके उ0प्र0 पुलिस को बधाई दी गयी है।

सोशल मीडिया द्वारा त्वरित कार्यवाही किये जाने पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More