देहरादून: सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए यातायात निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक 20 अगस्त से प्रदेश भर में चलाये जा रहे15 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 20 अगस्त से 22 अगस्त, 2018 तक केवल 03 दिनों में 2585 चालान एवं 1857 ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गयी है।
अभियान में जुटी उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस टीमों ने राज्य के अलग-अलग स्थानों में मोटरयान अधिनियम के तहत वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। ट्रैफिक पुलिस ने रेड लाइट जंप, तेज रफ्तार, मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग, मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ले जाना,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने व नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्ती बरती है।
श्री केवल खुराना, निदेशक यातायात ने बताया कि सम्पूर्ण अभियान की मॉनिटरिंग यातायात निदेशालय द्वारा की जा रही है, जिसके अन्तर्गत जनपदों द्वारा प्रतिदिन की जा रही कार्यवाही की रिपोर्ट निदेशालय द्वारा मांगी जा रही है। अभियान के अन्तर्गत 03 दिनों में प्रदेश के चार मैदानी जनपदों में देहरादून- 545, हरिद्वार- 526, नैनीताल- 452, ऊधमसिंहनगर- 244 ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गयी है। जहां वर्ष 2016 में कुल 225 ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गयी थी, वहीं इस अभियान के अन्तर्गत कुल 03 दिन में 1857 ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गयी है।