मुंबई: बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर अब एक्शन आधारित किरदार निभाना चाहते हैं। रणबीर की फिल्म संजू हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। रणबीर इन दिनों शमशेरा और ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं जिनमें वह एक्शन रोल करते नजर आएंगे। रणबीर ने बताया कि लवरबॉय किरदार कर करके वह थक चुके हैं. और वह अब कुछ नए तरह के किरदार करना चाहते हैं।
रणबीर ने कहा कि उन्हें तकरीबन 10 साल बाद इस बात का अहसास हुआ कि ऑडियंस से बड़ा कुछ भी नहीं होता है. क्रिटिक्स महज 10 लोग हैं, फाइनल जजमेंट ऑडियंस देती है। फिल्म संजू के लिए रणबीर का तकरीबन आठ महीने तक स्क्रीन टेस्ट हुआ था। उन्होंने बताया कि घंटों तक मेकअप होता था, हेयर और स्किन लगाई जाती थी और हर बार स्क्रीन के सामने आने पर मेकर्स निराश हो जाते थे। कुछ देर बाद यह सारी प्रक्रिया फिर से शुरू की जाती थी। रणबीर ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट थी । उन्हें यह फिल्म ऐसे मौके पर मिली जब वह वाकई ऐसी किसी फिल्म का इंतजार कर रहे थे।