लखनऊ: प्र्रदेश के गन्ना किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शासन के एजेण्डे में सर्वोपरि है गन्ना किसानों को शीघ्र अतिशीघ्र भुगतान कराने हेतु सत्त प्रयत्नशील प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में मा. गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा के द्वारा किये जा रहे प्रयासों से गन्ना कृषकों के हित में विभागीय स्तर पर गन्ना मूल्य भुगतान की कार्यवाही तेज कर दी गई है जिससे गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान समय से किया जा सके।
पेराई सत्र 2017-18 में खरीदे गये गन्ने की मात्रा के सापेक्ष रू.4.50 प्रति कंु. की दर से चीनी मिलों को वित्तीय सहायता प्रदान की
जानी थी। इस क्रम मे वित्तीय सहायता का आगणन चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2017-18 में खरीदे गये कुल गन्ने की मात्रा के आधार पर रू.4.50 प्र्रति कुं. की दर से करते हुये लगभग 120 करोड़ रूपये की धनराशि की पहली किस्त आज संबंधित जिला गन्ना अधिकारी एवं चीनी मिल के संयुक्त संचालन में खोले गये एस्क्रो एकाउन्ट में हस्तांतरित कर दी गई है। जिनमें से हांटा चीनी मिल
(कुशीनगर), पारले चीनी मिल (परसेंडी, बहराइच) तथा मोहद्दीनपुर (मेरठ) चीनी मिल क्षेत्र के किसानों का शत्प्रतिशत भुगतान उनके बैंक खाते में कर दिया गया है। अवशेष गन्ना मूल्य की धनराशि भी अगली क़िस्त में शीघ्र ही, डी.बी.टी/आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से, सीधे कृषकों के बैंक खाते में अन्तरित कर दी जायेगी।