मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल को अपनी इस इस्तीफे की वजह बताया है। अक्टूबर 2017 में गजेंद्र चौहान को हटाए जाने के बाद अनुपम खेर को FTII के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी।
गजेंद्र को 2015 में FTII का चेयरमैन बनाया गया था, तब कैंपस में काफी विरोध-प्रदर्शन हुआ था। उस समय भी बीजेपी सरकार ने उन्हें हटाने से मना कर दिया था। बताया जाता है कि उस दौरान 139 दिनों तक छात्रों ने हड़ताल की थी, जिनमें से कुछ ने अनशन भी किया था। चौहान की काफी आलोचना उनके कैंपस से बाहर रहने को लेकर भी हुई थी। इतन ही नहीं फिल्म जगत के लोगों ने भी गजेंद्र की योग्यता को लेकर सवाल उठाया था। छात्रों ने उस समय पुणे से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया था।
FTII के चेयरमैन का कार्यकाल 3 साल का होता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर पिछले दिनों फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित है। अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है।