अभिनेता आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस तब्बू स्टारर फिल्म ‘अंधाधुन’ जल्द ही रिलीज़ होगी। दोनों स्टार इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। एक प्रमोशन इवेंट के दौरान आयुष्मान ने फिल्म में अपनी को एक्ट्रेस तब्बू की तारीफ में कसीदे गड़े। उन्होंने तब्बू की तरफ करते हुए कहा कि, वो शानदार अभिनेत्री हैं। वे 90 के दशक की स्टार अभिनेत्री रह चुकी हैं, जब सिनेमा कुछ अलग हुआ करता था।
आयुष्मान ने कहा कि, 90 के दशक में सिनेमा की टोनिंग अधिक लाउड होती थी। लेकिन फिर भी तब्बू ने अपने अभिनय को हमेशा रियलिस्टिक बनाये रखा हैं। आयुष्मान ने तब्बू के लिए आगे कहा कि, उन्होंने हर फिल्मों में अपने आप को अलग-अलग किरदारों में बखूबी ढाला हैं जोकि बेहद कमाल की बात हैं। आयुषमान ने कहा तब्बू गोलमाल भी करती हैं तो हैदर भी करती हैं , यही नहीं वे तो हर फिल्म में अपना अंदाज बदल लेती हैं।
तब्बू की तारीफ में उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा उनका फैन रहा हूँ। उनके अलग-अलग अंदाज में किरदार निभाने की कला ही उन्हें बड़ा कलाकार बनाती हैं। मैं हमेशा उनसे प्रभावित रहा हूँ और उनकी फिल्मों का भी बड़ा प्रशसंक रहा हूँ। इसके बाद आयुष्मान ने अपने बारे में बोलते हुए कहा कि, मैंने अपने करियर में अपनी पहली फिल्म से ही एक अलग सिनेमा करने की सोच ली थी। लेकिन विकी डोनर ने उस विशवास को और मजबूत बना दिया था।
बता दें कि अंधाधुन 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है। बता दे इस फिल्म का टेंटेटिव टायटल पहले ‘शूट द पियानो प्लेयर’ रखा था गया था। लेकिन इसे बाद में बदलकर अंधाधुन कर दिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे, ये कहानी एक नेत्रहीन पियानो खिलाडी की है, जिस किरदार को आयुष्मान खुराना ने निभाया है। राधिका आप्टे लेडी लव के किरदार में है। Herald sport