कुछ समय पहले जब फिल्म उरी से विक्की कौशल का लुक सामने आ आया. हर तरफ इस फिल्म की चर्चा होने लगी. फिल्म में विक्की का अंदाज देख इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बढ़ गई है. ऐसे में अब फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी इस फिल्म के लेकर अपना मत सामने रखा हैं. यामी गौतम का मानना है कि बड़े पर्दे पर ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियों को दिखाए जाने की जरूरत है. यामी सैन्य बलों पर अधारित इस सच्ची कहानी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित है. इतना ही नहीं, इसने उन्हें भारतीय सेना की उन महिलाओं की कहानियों के सामने आने की उम्मीद दी है, जो अपने क्षेत्र में अग्रणी रहीं हैं.
यामी ने एक बयान में कहा, “जिस तरह से कंटेंट विकसित हो है और बेहतरीन कहानियां सामने आ रही हैं, उसमें ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियों की बहुत जरूरत है. हालिया फिल्मों में कुछ शानदार सशक्त प्रभावशाली महिलाओं के किरदार देखने को मिले हैं.”
November summer 🌻☀️ pic.twitter.com/ijmawuYdrr
— Yami Gautam (@yamigautam) November 9, 2018
यामी (29) भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल का रैंक पाने वाली पहली महिला पुनीता अरोड़ा और साल 1992 में सेना में महिलाओं को भर्ती करने के लिए तत्कालीन सेना प्रमुख को पत्र लिखने वाली और एक साल बाद ही इसका हिस्सा बन जाने वाली प्रिया झिंगन से प्रेरित हैं.
Where words are restrained, the eyes often talk a great deal….. pic.twitter.com/fI0FLWMNHs
— Yami Gautam (@yamigautam) November 6, 2018
यामी ने कहा कि जब वह ‘उरी’ की शूटिंग कर रही थीं, उस समय वह सैन्य बलों के कर्मियों की कहानियों से बहुत प्रभावित हुईं. उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियों को जरूर सामने लाना चाहिए.
‘उरी’ में विक्की कौशल भी हैं, जो भारतीय कमांडो की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. यह फिल्म अगले साल 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आईएएनएस से इनपुट लेकर