लखनऊ: सूचना विभाग में एल0ई0डी0 वैन के वांछित पंजीयन प्रमाण पत्र में हेरा फेरी व टेम्परिंग के मामले में अपर मुख्य सचिव, सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देशों के क्रम में सम्बन्धित फर्मों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ0आई0आर0) दर्ज करा दी गई है। यह एफ0आई0आर0 6 फर्मों के विरुद्ध थाना हजरतगंज, लखनऊ में दर्ज करायी गई है।
यह जानकारी देते हुए आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एल0ई0डी0 वैन के वांछित पंजीयन प्रमाण पत्र में हेरा फेरी व टेम्परिंग आदि के प्रकरण में अपर मुख्य सचिव, सूचना द्वारा सूचना निदेशक को सम्बन्धित फर्मों को ब्लैकलिस्ट किये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं। उन्हांेने पूर्व टेण्डर में फर्जी अभिलेख प्रयुक्त किये जाने के सम्बन्ध में भी जांच कराने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में शासन को आख्या उपलब्ध कराने की अपेक्षा की है।
प्रवक्ता ने बताया कि एफ0आई0आर0 (1) श्रीमंत क्रक्सा पब्लिसिटी, यूनिट नम्बर 501, पंचमतल, एल्डिको चेम्बर नम्बर-2, विभूति खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ (2) श्रीमंत फिस्कान मीडिया, 43/118, प्रथम तल, अवध प्लाजा, एन0के0 रोड, हजरतगंज, लखनऊ (3) श्रीमंत खेन्सा एडवरटाइजिंग, 150/75, गंगा प्रसाद रोड, मौलवीगंज, लखनऊ (4) श्रीमंत एडमायर पब्लिसिटी, 217/218, द्वितीय तल, साइबर हाइट्स, विभूति खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ (5) श्रीमंत मीडिया लाजिक्स, 4/488, वैभव खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ (6) श्रीमंत मातेश्वरी इण्टरप्राइजेज, हाउस नं0 ए-1, यशबाग कालोनी, सीमांतनगर, कल्याणपुर, लखनऊ के विरुद्ध सूचना निदेशालय के उपनिदेशक एल0ई0डी0 द्वारा दर्ज करायी गई है।