लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव वाणिज्य कर विभाग श्री बीरेश कुमार तथा वाणिज्य कर कमिश्नर श्री मृत्युंजय कुमार नारायण द्वारा आज वाणिज्य कर मुख्यालय, लखनऊ के सभागार में वाणिज्य कर वसूली की प्रगति की समीक्षा की गयी। प्रमुख सचिव तथा वाणिज्य कर कमिश्नर ने मई माह के मासिक वसूली लक्ष्य 4227.63 करोड़ रुपये के सापेक्ष 3988.60 करोड़ रुपये की उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुये वसूली को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
प्रमुख सचिव एवं वाणिज्य कर कमिश्नर ने वाराणसी प्रथम जोन तथा झांसी, फैजाबाद जोन के अपर आयुक्तों द्वारा वाणिज्य कर की राजस्व प्राप्ति 90 प्रतिशत पूर्ण करने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कानपुर प्रथम एवं द्वितीय जोन तथा वाराणसी-द्वितीय जोन के अपर आयुक्तों द्वारा लक्ष्य से कम वसूली करने पर कड़ी चेतावनी देते हुये लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए सक्रियता लाने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव श्री बीरेश कुमार ने बकाया वसूली के लक्ष्य 195.68 करोड़ रुपये के सापेक्ष 188.38 करोड़ रुपये वसूली किये जाने पर संतोष व्यक्त किया। 351279 रिटर्न पत्रों की संवीक्षा करके 2.76 करोड़ रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया तथा 73 करोड़ रुपये की मांग सृजित की गयी।
वाणिज्य कर कमिश्नर श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने सचल इकाईयों द्वारा 1958 अपंजीकृत वाहनों से 16.80 करोड़ रुपये की धनराशि का अर्थदण्ड जमानत जमा कराने और 300 टी0डी0एफ0 के मामलों में भी 6.42 करोड़ रुपये का अर्थदण्ड जमा कराये जाने पर संतोष व्यक्त किया।