चमोली: कर्णप्रयाग मुख्य बाजार को बद्रीनाथ हाईवे से जोड़ने के लिए पिण्डर नदी पर नवनिर्मित मोटर पुल सहित लगभग 18 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का आज सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोकापर्ण/शिलान्यास करते हुए कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मा0 मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग पहुॅचकर पिण्डर नदी पर नवनिर्मित 60 मीटर स्यान डेढ लेन लौह पुल लागत 807.73 लाख, उमट्टा-मौणा 5.5 किमी0 मोटर मार्ग, समर स्मारक रा0इ0काॅ0 कर्णप्रयाग तथा राजकीय विद्यालय नौनीसैंण का आर्दश विद्यालय के रूप में लोकापर्ण किया। वही पिण्डर नदी पर सुभाष नगर से आई0टी0आई0 तक 110 मीटर स्यान पैदल पुल स्वीकृति लागत 588.36 लाख, बगोली-जेंटाकोटी-ग्वालखेत-पेंखुली मार्ग का बनेताल तक 10 किमी0 विस्तारीकरण स्वीकृति लागत 118.00लाख, रामबोरी से ग्राम सेम तक 3 किमी0 मोटर मार्ग स्वीकृति लागत 50.32लाख, उज्जवलपुर-धारकोट 3 किमी0 तथा तोप दुणगांव से श्री नंदा देवी मंदिर सेम तक 2 किमी0 मोटर मार्ग स्वीकृति लागत 33.60लाख, भटोली-खगेली-उज्जवलपुर-कण्डगांव 5 किमी0 मोटर मार्ग स्वीकृति लागत 59.00लाख, गौचर सिदोली से गैंथी गांव तक ग्रामीण मोटर मार्ग स्वीकृति लागत 167.63 लाख, उमट्टा-बरसाली 5 किमी0 मोटर मार्ग स्वीकृति लागत 41.72 लाख, सिमली-बैनीताल मोटर मार्ग का जंगल चट्टी तक 8 किमी0 विस्तारीकरण कार्य स्वीकृति लागत 94.40लाख, उत्तरों पेयजल योजना लागत 49.00लाख, बैरफाला-नाकोट-बरसाली ग्राम समूह पेयजल योजना स्वीकृति लागत 143.33 लाख का शिलान्यास किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विगत 5 वर्षो में किये गये कार्य आज धरातल पर है। 2013 की भीषण आपदा से उभर कर आज उत्तराखण्ड विकास के पथ पर अग्रसर है तथा देश के सबसे तेज तरक्की करने वाले 6 राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य से गरीबी को हटाना है प्लायन कर गये लोगों को अवसर विकसित कर वापस लाना है 30 हजार रिक्त पदों को भरने का कार्य चल रहा है जिसमें से 14 हजार पदों को भरा जा चुका है। पर्यटन के क्षेत्र में नये सर्किट विकसित किये जा रहे है जिसके तहत 1 हजार घरों को पर्यटकों के लिए होमस्टे से जोडा जा चुका है तथा आने वाले समय मे 25 हजार घरों को इस योजना से जोडने का लक्ष्य निर्धारित है।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आर्थिक प्रगति के लिए शिक्षा, खेती के साथ-साथ हस्तशिल्प को भी विकसित करना होगा। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए 500 से अधिक माॅडल स्कूल इस वर्ष स्थापित किये गये है। उन्नत खेती के लिए सरकार ने ठोस योजनाऐं तैयार कर मडुवा, झंगोरा, गहथ, काला भट्ट आदि फसलों की पैदावार बडाकर अच्छे दामों में किसानों को मार्केट उपलब्ध कराया है।
मातृशक्ति को बढावा देने के लिए जो भी महिला अपने खेतों में कार्य करेगी सरकार उसे मनरेगा श्रमिक का दर्जा देकर लाभान्वित करेंगी। स्वयं सहायता समूहों के खातों में 5 हजार की धनराशि दी जायेगी। स्वयं सहायता समूहों के कार्य शुरू करने पर 20 हजार की धनराशि तथा सामूहिक रूप से खेती करने पर 1 लाख रूपये का अनुदान के साथ छोटा हाथी व मडुवा कै्रशर भी एसएचजी समूहों को उपलब्ध कराया जायेगा। मातृशक्ति के शसक्तिकरण के लिए बिटिया के पैदा होने, पढाई, शादी, बीमारी व बृद्वावस्था तक विभिन्न योजनाओं को संचालित करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की धनराशि को बढाकर 1हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को शुभकामनाऐं देते हुए विकास कार्यो में राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य करने का आवाहन किया। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर एवं क्षेत्रीय विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने भी जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
जनसभा में प्रतिभाग करने के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री ने गौचर नगर पालिका सभागार में पर्वतीय पत्रकार एसोशियेशन के 5वें प्रांतीय अधिवेशन में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पर्वतीय पत्रकार एशोसियेशन की मांग पर परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क सुविधा, पेंशन की 60 वर्ष की उम्र में शिथिलता, प्रदेश मान्यता समिति में एक सदस्य पर्वतीय पत्रकार एशोसियेशन का रखने की घोषणा करते हुए तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता दिये जाने हेतु प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार ललिता प्रसाद लखेडा को स्व0 विषमान दत्त खडुडी एवं रघुनाथ सिंह नेगी स्मृति सम्मान 2016 से सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जोत सिंह रावत, उपाध्यक्ष दिगपाल गुसाई, संरक्षक नंदा प्रसाद लखेडा, सुभाष पिमोली, महामंत्री लक्ष्मी प्रसाद कुमेडी आदि उपस्थित थे।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, ब्लाक अध्यक्ष गब्बर सिंह, नगर अध्यक्ष हरीश शती, जिला प्रवक्ता ईश्वरी मैखुरी अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक प्रीती प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी मंगेश घिल्डियाल व बडी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।