नानकमत्ता: मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज रा0उ0मा0विधालय बिचुआ में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा हम विकास को पार्टी के दायरे में नही क्षेत्र की आवश्यकताओ के दायरे में देखते है। उन्होने कहा विकास की हर मुहिम में प्रदेश सरकार आपके साथ है। उन्होने कहा वर्ष 2014 में एक टूटा हुआ उत्तराखण्ड था आज हम विकास की हर गाडी को पटरी पर ला गये है। श्री रावत ने कहा कि हमारा प्रदेश देश में ऐसा राज्य है जहां सर्वाधिक पेशन योजनाये संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि पहले हमारे प्रदेश में 01 लाख 74 हजार लोगों को पेशन दी जाती थी वर्तमान में 07 लाख 25 हजार लाभार्थी विभिन्न पेशन योजनाओ का लाभ पा रहे है। वर्ष 2017 तक 10 लाख लोगो को पेशन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाये चलाई जा रही है। श्री रावत ने कहा प्रत्येक महिला स्वंय सहायता समूह को प्रोत्साहन के रूप में 05 हजार रूपये की सहायता दी जा रही है। जो महिला स्वंय सहायता समूह कार्य कर रहे है उन्हें 20 हजार रूपये का अनुदान सामूहिक रूप से खेती करने वाले समूहों को 01 लाख की धनराशि दी जायेगी। उन्होने कहा कि पं्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चलायी जा रही है इससे भी अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि गरीब सभी धर्मो व हर वर्ग में है। हम किसी वर्ग विशेष तक न पहुचकर हर वर्ग के गरीब तबके तक पहुंचकर उनका विकास करना चाहते है। उन्होने कहा किसानांे को गन्ने का भुगतान सबसे अधिक हमारे प्रदेश द्वारा किया गया है। श्री रावत ने कहा कि शीघ्र ही सितारगंज क्षेत्र के किसानो का शतप्रतिशत गन्ना भुगतान कर दिया जायेगा। श्री रावत ने कहा मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अन्तर्गत इस वर्ष अजमेर शरीफ को भी जोडा जायेगा। उन्होने कहा अपने खेत मे कार्य करने वाली महिलाओ को मनरेगा के माध्यम से मजदूरी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा 2020 तक प्रत्येक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी से जोडने या उसे स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु लक्ष्य रखा गया है ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपनी परिवार की खुशहाली का आधार बन सके। उन्होने कहा 50 हजार नौजवानो को विभिन्न क्षेत्रो मे दक्ष किया जायेगा ताकि वे नौकरी मांगने के बजाय लोगो को नौकरी दे। उन्होने कहा प्रदेश मे मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योेजना के अन्तर्गत 60 प्रतिशत लोगो के स्वास्थ बीमा कार्ड बना दिये गये है। 2022 तक हर महिला का बैंक मे खाता होगा। भूमिहीनो के लिए सरकार द्वारा वर्ग 1-ख से वर्ग- 20 तक की सभी प्रकार की भूमियो के मामले सुलझा लिए गये है ताकि गरीबो को भूमि का मालिकाना हक मिल सके। उन्होने कहा देश मे सबसे कम बिजली दर देने वाला यह पहला राज्य है। मुख्यमंत्री द्वारा रा0उ0मा0वि0 बिचुआ को उच्चीकृत करने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा, केडी गहतोडी, हरीश बावरा, नारायण पाल, बलवन्त बोरा, किरन मण्डल, महेश जोशी, दयाकिशन, दान सिंह राणा, किशोरी देवी, ज्ञानवती, सतपाल सिंह गोल्डी सहित जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार व एसएसपी सैंथिल अबुदयी उपस्थित थे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत व राजस्व मंत्री यशपाल आर्य द्वारा ऐतिहासिक गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब जाकर गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति की नवनियुक्ति प्रबन्धन समिति को अपनी बधाई दी व गुरूद्वारा मे मत्था टेका और अरदास की। गुरूद्वारा के प्रधान जसविन्दर सिंह गिल द्वारा उन्हे सरोफ भेट किया। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति के उपाध्यक्ष सेवा सिंह, महासचिव प्रीतम सिंह सिन्धु व संयुक्त सचिव केहर सिंह उपस्थित थे।