देहरादून: साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, उत्तराखण्ड देहरादून एवं आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक द्वारा बैंक फ्राॅड तथा क्रेडिट कार्ड फ्राॅड को रोकने के उपायों पर एक कार्यशाला का आयोजन दिनांक 15.09.2016 को कान्फ्रेन्स हाॅल, पुलिस लाईन देहरादून में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, देहरादून एवं आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के कलस्टर ब्रान्च मैनेजर श्री प्रतुल सहाय द्वारा किया गया।
कार्यशाला के उद्घाटन सम्बोधन में सुश्री पी0 रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा बैंकिंग एवं क्रेडिट कार्ड फ्रॉड को रोकने हेतु इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी पुलिस कर्मियों के लिये अतिआवश्यक बताया। कार्यशाला हेतु विषेश रूप से लखनऊ आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के आधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार ने क्रडिट-डेबिट कार्ड के फ्राॅड तथा उसकी कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक दिल्ली से आये बैंक फ्राॅड सेल अधिकारी श्री हर्ष ने इन्टरनेट बैंकिंग तथा मोबाईल वेलेट से सम्बन्धित जानकारी पुलिस अधिकारी से साझा की। कार्यशाला में आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के अधिकारियों द्वारा पुलिस कर्मियों को बैंक फ्राॅड इन्वेस्टीगेशन के गुर सिखाये।
उक्त कार्यशाला में सी0बी0सी0आई0डी0 के निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं जनपद देहरादून के विभिन्न थानाध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया गया।