9.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुएः प्रेम चन्द अग्रवाल

उत्तराखंड

देहरादून: देहरादून में स्थित ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड में इण्टरनेशनल मॉडल युनाइटेड नेशन (आदर्श संयुक्त राष्ट्र) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा आयोजित आदर्श संयुक्त राष्ट्र का उद््घाटन उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने किया।

अवगत करा दें कि ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय द्वारा आदर्श संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा तिब्बती शरणार्थियों की नागरिकता प्रदान करने के लिए गहन विचार विमर्श के साथ-साथ साइबर सिक्योरिटी एवं भारत पाकिस्तान विदेश नीति जैसे गम्भीर विषयों पर चर्चा की जायेंगी।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि विद्यार्थियों में आदर्श संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम के माध्यम से महत्वपूर्ण विषयों के प्रति रूचि उत्पन्न की जा रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली राजनैतिक आर्थिक एवं सामाजिक विषमताओं का भलि भांति ज्ञान प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्थापना इस उद्देश्य से की गयी थी कि राष्ट्रां के आपसी मतभेदों को शांतिपूर्वक हल किया जायेगा।

श्री अग्रवाल ने आदर्श संयुक्त राष्ट्र में सम्बोधित करते हुए कहा कि तिब्बती शरणार्थियों की नागरिकता प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से गहन विचार विमर्श करना एक मानवतावादी कदम है। उन्होंने कहा कि साईबर अपराधों पर रोक लगनी चाहिए तभी हम डिजिटल इण्डिया की बात कर सकते है।

विधान सभा अध्यक्ष ने सभी युवाओ से आह्वान किया कि इन विषयों पर अपनी राय बनायें तथा  अपने देश तथा विश्व में लोकतंत्र को और मजबूत करने में अपनी भागीदारी दें। उन्होंने कहा कि विभिन्न मंचों के द्वारा इन विषयों पर पर वाद-विवाद होना चाहिए, इससे दबाव बनता है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर यूथ फार हृयुमन राइट्स की प्रेसिडेंट अंजुमन जैदी, कुलपति प्रो.(डा.) संजय जसोला, डा0 संजय गुप्ता, प्रे0 आर0सी जोशी, डा0 अरविन्द मोहन, डा0 अजय शर्मा, डा0 विनोद कुमार, प्रो0 विशाल सागर, प्रो0 नरदेव सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्र्रम का संचालन प्रो0 श्रीमती राजधर जी ने किया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More