देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नालापानी स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने एवं आम जन मानस को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के प्रयास किये जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विकास का लाभ राज्य के अंतिम छोर तक पहुंचना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को 2 किग्रा मंडुवा, 1 किग्रा काला भट व 1 किग्रा आयोडिनयुक्त नमक देना प्रारम्भ किया गया है। इसके बेहतर परिणाम भी मिलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशनें प्रारम्भ की हैं। राज्य में सामाजिक कल्याण की पेंशन योजनाओं से लाभान्वितों की संख्या 2.25 लाख से बढ़कर 6 लाख हो गई है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें अपने परम्परागत व्यंजनों व उत्पादों को प्रोत्साहित करना होगा।
1 comment