रूद्रप्रयाग: प्रदेश मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अगस्त्यमुनि मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 16946.31475 लाख रूपये लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इन्दिरा अम्मा भोजनालय अगस्त्यमुनि, राजकीय माॅडल इण्टर कालेज, जिला पुस्तकालय, इण्डोर बैडमिंटन स्टेडियम का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि विकास और शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड राज्य पूरे देश में विशिष्ट पहचान बनाई है और आने वाले समय में हर क्षेत्र में हमारा राज्य सबसे अग्रणी होगा। कहा कि शिक्षण संस्थाओं के उन्नयन पर सबको मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने शिक्षा में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।
अगस्त्यमुनि खेल मैदान जन सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उनके पास समय कम है, लेकिन भीतर हौसला ओर ताकत पूरी है। अगर उन्हें दोबारा मौका मिलता है तो आने वाले कुछ वर्ष में ही जनपद रूद्रप्रयाग विकास में सबसे आगे रहेगा। रूद्रप्रयाग के विकास के लिए एक ठोस रणनीति के तहत काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा केदार की कृपा हम सबके उपर है और यही वजह है कि वर्ष 2014 की भीषण आपदा के बाद भी कम समय में ही नई ताकत और सोच के साथ उभर कर आगे आए है। कहा कि इस वर्ष उम्मीद के कई गुना अधिक श्रद्वालु चारधाम की यात्रा पर आए हैं। आपदा के बाद जिस तरह से हालातों और कठिनायों का सामना कर हमनें यात्रा को पटरी पर लाने की प्रयास, उससे कई गुना अधिक सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रति व्यक्ति आय के आकडों में उत्तराखण्ड पूरे देश के आंकडों से ढाई गुना अधिक की छलांग लगा चुका है, जो कि अपने आप में एक बडी सफलता है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम खेती के जरिए उत्तराखण्ड की तस्वीर बदलेगे और इसके लिए हम सबको कदम से कदम मिलाकर आगे आने की जारूरत है। कहा कि आज हमारे घर में उत्पादित हो रहा झंगोरा, मडुआ, दालें की मांग बाहरी प्रदेशों ही नहीं बल्कि विदेशी में भी बढती जा रही है और भविष्य में इन्हीं उत्पादों के जरिए हम राज्य की आर्थिक को मजबूत ढांचा देने में कामयाब होंगे। वहीं इससे पूर्व मुख्यमंत्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्युनि के छात्र संघ समारोह में शामिल हुए है। इस अवसर पर छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय में विज्ञान संकाय, स्थायी प्रचार्य की तैनाती के साथ ही शिक्षकों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया। कहा कि छात्रों की हर समस्या का वह जल्द से जल्द निदान करेंगें।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप थपलियाल, ब्लाक प्रमुख मंदाकिनी जगमोहन, जिलाधिकारी डाॅ राघव लंगर, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण, मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी, रौथाण, जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी, देवेश्वरी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन तिवारी, छात्रसंघ अध्यक्ष अगस्त्युनि हिमांशु भट्ट एवं सचिव अंकित सहित कई जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।