देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज, स्टेडियम रायपुर में बी-फिट (बाबा फरीद इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलाॅजी) सुद्धोवाला देहरादून द्वारा हेमवंती नन्दन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढवाल के तत्वाधान में 42 वें एथलीट मीट का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजन करने वाले संस्थान एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर मा खेल मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षा के साथ-2 खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी तथा प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों के मध्य नैतिक मूल्यों के साथ-2 प्रतियोगात्मक, स्पर्धात्मक अभिरूचियों के साथ एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होगा, जो उनके उज्जवल भविष्य के मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होने कह कि जीवन में शिक्षा के साथ-2 खेलकूद का भी अपना एक विशिष्ट स्थान है तथा इसके माध्यम से प्रतिभागी युवाओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास भी होता है, साथ-2 देश प्रेम की भावना भी जागृत होती है। उन्होने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि इस तरह प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के मार्ग प्रशस्त होंगे।
इस अवसर पर ओलंपियन मनीष रावत, बी-फिट के चेयरमैन जे.एस अरोड़ा, निदेशक अनिन्दर सिंह सहित हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा गढवाल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि, प्रशिक्षकों, सहित प्रतिभागी छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।