पिथौरागढ़: प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुनस्यारी में विभिन्न गांवों के देश की सेवा में सेवारत रहे पूर्व सैनिकांे एवं उनकी वीरागंनाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया साथ ही उन्होंने सीमांत क्षेत्र के विकास हेतु विशेष कार्य कर रही महिला मंगल दलों की सदस्यों की भी सराहना करते हुए क्षेत्र के लगभग 20 महिला मंगल दलांें को सम्मानित करते हुए उनके साथ फोटो भी खीचीं।
मुनस्यारी महोत्सव में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्थानीय जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथ ही कनार गाॅव से आए ग्रामीणों द्वारा 75 किलों के ढोल नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री द्वारा कनार के ढोल को प्रणाम करते हुए ढोल बजाया साथ ही विभिन्न गाॅवों से आई महिला मंगल दलों द्वारा शौका समाज पारम्परिक वेशभूषा में माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया। साथ ही विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा मुख्यमंत्री जी के स्वागत में मंगल गीत गाये गये।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी द्वारा मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया एवं महोत्सव में उपस्थित जनता को संबोधित भी किया गया। विवेकानन्द मिशन इंटर काॅलेज मुनस्यारी के बैन्ड द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा मेला स्थल में सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए सरकारी स्टाॅलों के साथ ही स्थानीय हथकरघा उत्पादों आदि दुकानों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा महोत्सव में स्थानीय लोक कलाओं, वाद्य यंत्रों एवं कलाकारों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं स्थानीय संस्कृति की झलक एवं कार्यक्रमों का भी अवलोकन करने के साथ ही प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की तथा स्थानीय जनता का अभिवादन करते हुए उनसे मुलाकात की।
महोत्सव में उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी, उपनिदेशक एसएसबी हेम चन्द्र खर्कवाल, ब्लाक प्रमुख मुनस्यारी नरेन्द्र सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख धारचूला, जिलाधिकारी डा0 रंजीत सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अजय जोशी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चैहान, एसडीएम धारचूला एसके पाण्डेय, उत्तराखण्ड जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष कैलाश रावत, उत्तराखण्ड विद्युत सलाहाकार समिति के सदस्य सुन्दर सिंह बथियाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर टोलिया, विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल, जगत बर्थवाल, जगत सिंह महर, नरेश द्विवेदी, पूर्व ब्लाक सैनिक संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कन्याल समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश कोरंगा एवं लक्ष्मण सिंह पांगती द्वारा किया गया।
प्रेसनोट जारी होने तक मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मुनस्यारी महोत्सव में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द लिया जा रहा है।