23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की डीब्रीफिंग के दौरान संबोधित करते हुए: पुलिस महानिदेशक

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों को यूपी 100 के सभागार में सम्बोधित किया गया। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अपने उद्बोधन में चुनाव की विस्तृत योजना एवं निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञानवर्धन किया गया। डीब्रीफिंग सत्र के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों द्वारा अपने चुनावी अनुभव साझा किये गये।

    पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने अपने सम्बोधन में सफल व शांतिपूर्ण चुनाव के लिये पुलिस अधिकारियों द्वारा चुनावी सत्यनिष्ठा ;म्समबजवतंस प्दजमहतपजलद्ध बनाये रखने पर जोर दिया गया। चुनाव की शुचिता को बनाये रखने के लिये सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रभाव के फलस्वरूप सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली अफवाहों पर प्रभावी नियंत्रण अत्यन्त महत्वपूर्ण पहलू है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के विविध एवं विस्तृत भौगोलिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के दृष्टिगत चुनावी योजना एवं प्रबंधन में स्वबंस पददवअंजपवदे का समावेश होना आवश्यक है। केन्द्रीय पुलिस बलों एवं स्थानीय पुलिस बल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिये पुलिस अधिकारियों को ‘‘ब्ंतम – ब्वंबीष्  पद्धति का प्रयोग करते हुए सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

    ज्ञात है कि सरदार बल्लभभाई पटेल, नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद द्वारा 71 आरआर  बैच के 33 प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों जिसमें क्रमशः उ0प्र0 के 17, अरूणांचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम एवं यूनियन टेरीटरीज (।ळडन्ज्) से 7, त्रिपुरा से 4 एवं उत्तराखण्ड से 01प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रदेश में होने वाले  पंचम चरण लोकसभा सामान्य निर्वाचन दिनांक 06-05-2019 के दृष्टिगत स्टडी कम एक्सपोजर विजिट/ अटैचमेन्ट इन द इलेक्ट्रोरल प्रोसेस हेतु नामित किया गया था। दिनांक 30-04-2019 को डा0 निखिल गुप्ता आईपीएस के पर्यवेक्षण में उक्त प्रशिक्षु आईपीएस अधिकरियों के लखनऊ में आगमन पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया एवं पुलिस अधिकारियों के कर्तव्य के संबंध में भलीभाॅति ब्रीफ किया गया था।

    ब्राफिंग के उपरांत प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को 9 गु्रपों में अपने-अपने आवंटित जनपद क्रमशः खीरी, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, गोण्डा एवं लखनऊ को पंचम चरण दिनांक 06-05-2019 को मतदान के दृष्टिगत स्टडी कम एक्सपोजर विजिट/अटैचमेन्ट इन द इलेक्ट्रोरल प्रोसेस हेतु प्रस्थान किया गया था। पंचम चरण के सफल चुनाव के पश्चात् उक्त प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी डीब्रीफिंग हेतु लखनऊ उपस्थित आये ।

    डीब्रीफिंग के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की जिज्ञासाओं का व्यवहारिक उत्तर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के अतिरिक्त श्री आनन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0, श्री राजीव कृष्णा, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, श्री बिनोद कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, श्री डी0के0 ठाकुर, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-100, श्री प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था, श्री विजय भूषण, पुलिस उपमहानिरीक्षक, चुनाव प्रकोष्ठ, श्री अखिलेश मीणा, पुलिस उपमहानिरीक्षक चुनाव प्रकोष्ठ, श्री कुंतल किशोर, पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था, श्री रोहन पी0 कनय, पुलिस अधीक्षक, चुनाव प्रकोष्ठ सहित उच्चाधिकारीगण मौजूद रहे।

    अंत में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा डिप्टी डायरेक्टर सरदार बल्लभभाई पटेल, नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद डा0 निखिल जे गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More