देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को नगर निगम सभागार में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों की सबसे बड़ी अच्छाई यह होती है कि वो अपने लिये कम व समाज के लिये ज्यादा समय निकालते है। उन्होने पत्रकारिता को लोकतंत्र का स्तम्भ बताते हुए पत्रकारिता से जुडे लोगो का आह्वान किया कि वे राज्य के विकास में भी भागीदारी निभाये।
उन्होने पत्रकारों से कहा कि ऐसे लोगो को सामने लाने में वो महत्वपूर्ण भूमिका निभायें जो सकारात्मक सोच के साथ राज्य को विकास की दिशा में ले जाने में भागीदारी कर सके। उन्होने कहा कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में पेंशन देने वाले राज्यों में हमारा राज्य देश में अग्रणी है। उन्होने प्रदेश की शिल्प कला की तारीफ करते हुए कहा की हमारे राज्य में ऐसे कलाकार है जिनमें प्राकृतिक संसाधनो से अदभुत शिल्प तैयार करने की क्षमता है। उन्हे प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिये प्रयासरत है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा प्रदेश में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों व पत्रकारों को सम्मानित किया गया, जिनमें मुन्ना सिंह राणा, रविन्द्री मंद्रवाल, नलनी गुंसाई एवं ज्योतसना शामिल है।