देहरादून: कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सहारनपुर चैक के समीप शिवाजी धर्मशाला में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धावस्था विधवा एवं विकलांग पेंशन की मौके पर ही स्वीकृति प्रदान कराने हेतु एक बहुद्देशीय शिविर/जनता दरबार का आयोजन किया गया। बहुदेशीय शिविर में कुल 210 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 144 आवेदन मौके पर स्वीकृत किये गये जिसमें विकलांग पेंशन के 31 आवेदनों में से 26 स्वीकृत, विधवा पेंशन के 40 आवेदन में से 35 स्वीकृत , वृद्धावस्था पेंशन के 128 आवेदन में से 72 स्वीकृत तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 11 आवेदन स्वीकृत किये गये। इसके अतिरिक्त 33 व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाये गये तथा 10 विकलांग प्रमाण पत्र बनाये गये।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहुद्देशीय शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक ही स्थान पर आम जनमानस को सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु की जाने वाली विभन्न विभागों की कार्यवाही को एक दिन एवं स्थान पर सम्पन्न कराना है ताकि लोगांें को अनावश्यक विभागों के चक्कर न काटना पड़े। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ आम जनमानस तक पंहुचाना के प्रयास से ही बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होने कहा समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली विभन्न पेंशन के पात्र व्यक्तियों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु समाज कल्याण, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है, जिससे सभी आवश्यक मंजूरी एक ही जगह मिलकर तत्काल उनकी पेंशन स्वीकृत हो सके। उन्होने कहा कि इस शिविर का मुख्य लाभ यह है कि यंहा पर विकलांग तथा वृद्ध लोगों की भी पंहुच सुनिश्चित हो जाती है। उन्होने कहा कि उत्तरखण्ड सरकार वंचित एवं गरीब असहाय लोगों के प्रति समर्पित है तथा लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ देने को प्रयासरत है तथा आगे भी प्रयासरत रहेगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर स्वाति भैदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीर सिंह रावत, नायब तहसीलदार सदर सूरवीर राणा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी दीपाकंकर घिल्डियाल सहित राजस्व, स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सहित लाभार्थी उपस्थित थे।