जब 14 दिसंबर से दूसरे टेस्ट में उतरेगी तो उसके पास 41 वर्ष पुराना रिकॉर्ड बराबर करने का मौका होगा। अगर वह पर्थ में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट जीतती है तो एक रिकॉर्ड भारतीय टीम बनाएगी तो दूसरा कप्तान विराट कोहली। इंडियन टीम मौजूदा सीरीज में 1-0 से आगे है।
टीम इंडिया 71 वर्ष में 11 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुकी है। यह उसका 12वां दौरा है। सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है, जब में एक सीरीज में दो टेस्ट मैच जीते हैं। यह कारनामा 1977-78 की सीरीज में बिशन सिंह बेदी की कप्तानी वाली टीम ने किया था। इसके बाद हिंदुस्तान ने 1981, 2003 व 2008 में टेस्ट मैच जीते, लेकिन कभी भी एक सीरीज में दो टेस्ट मैच नहीं जीत पाई ।
मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम एक टेस्ट मैच जीत चुकी है । अब अगर वह पर्थ में भी जीत जाती है तो 1977-78 के दो जीत के रिकॉर्ड को बराबर कर लेगी । इतना ही नहीं, विराट कोहली भी बिशन सिंह बेदी के बतौर कप्तान दो मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे । ऑस्ट्रेलिया में अबतक सिर्फ 5 कप्तान ही टेस्ट मैच जीत पाए हैं । 1977-78 में बिशन सिंह बेदी, 1981 में सुनील गावस्कर, 2003 में सौरव गांगुली, 2008 में अनिल कुंबले व अब मौजूदा सीरीज में विराट कोहली ।