दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी के कारण दिल्ली में निर्भया फंड के तहत वन स्टॉर सेंटर (ओएससी) योजना में देरी हो रही है।
मालीवाल ने कहा, “डीसीडब्ल्यू वन स्टॉर सेंटर के मामले में कार्य करने के लिए तैयार है लेकिन नौकरशाह इसे आगे ले जाने के लिए इच्छुक नहीं हैं। न तो मंत्रालय के अधिकारी और न ही राज्य सरकार के अधिकारी एक दूसरे के साथ बैठकें कर रहे हैं। केंद्रों को स्थापित करने व फंड साझा करने पर चर्चा भी नहीं हो रही है।”
पश्चिम बंगाल के अलावा दिल्ली ही ऐसा राज्य है, जिसने ओएससी की स्थापना के लिए निर्भया फंड के तहत किसी तरह के फंड का प्रयोग नहीं किया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ओएससी के लिए जगह आवंटित करने और इसके निर्माण से इनकार कर दिया था। लेकिन, हाल ही में वह राष्ट्रीय राजधानी में इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सहमत हुए हैं।
मालीवाल ने कहा, “मैं महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से मिलूंगी और देखूंगी कि इस मुद्दे को कितनी जल्दी हल किया जा सकता है।”