17.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आदिबद्री धाम मे चल रहे तीन दिवसीय नौठा कौथिग मेले के समापन के अवसर पर मुख्यमत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

चमोली: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आदिबद्री धाम मे पहुॅच कर पूजा-अर्चना कर भगवान से प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। आदिबद्री मे चल रहे तीन दिवसीय नौठा कौथिग मेले के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदिबद्री खेल मैदान मे उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने प्रदेश के विकास के कार्यों को निरंतर बनाये रखना होगा। उन्होंने कहा कि विकास जनता करती है, इसके लिए हमें अपने आप को बदलना है और विकास के लिए होने वाले परिवर्तन के लायक बनना है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें अपने भाग्य परिवर्तन हेतु तीन चीजे अपनानी होगी पहली शिक्षा, दूसरी खेती व पशुधन व तीसरी प्रकृति के उत्पादों को हस्तशिल्प में बदलकर अपनी आर्थिकी मजबूत करना। मुख्यमंत्री ने अभिभावकों का आहवाह्न करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हम इस साल 600 मॉडल स्कूल बनायेंगे। साथ ही वर्ष 2017 तक कोई भी स्कूल प्रधानाचार्य व अध्यापक विहीन नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप लोग खेती करें, आपके उत्पादों को बाजार व उचित मूल्य उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बद्रीनाथ मे स्थानीय उत्पाद से निर्मित चौलाई के लड्डू श्रद्धालुओं हेतु उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मैं विकास कार्यों को आगे बढाता रहूंगा, विकास कार्यों को रूकने नहीं दूॅगा। उन्होंने बेरोजगार नौजवानों का आहवाह्न करते हुए कहा कि हम 30 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि विगत कैबिनेट मे बीएड टीईटी पास, बीपीएड, अंशकालिक व गेस्ट टीचर सहित अन्य बेरोजगारों के लिए दस हजार नौकरियों का रास्ता खोला गया है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है, कि मैं प्रत्येक नौजवान के हाथों को रोजगार दूॅ। उन्होंने युवाओं को कौशलपरक रोजगार अपनाने का आह्वाहन करते हुए कहा कि आप रोजगार लेने वाला न बनकर रोजगार देने वाला बनें। उन्होंने महिलाओं को स्थानीय उत्पादों के बेहतर तरीके से उपयोग मे लाने के लिए प्रशिक्षण की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश मे 6 दुग्ध संघ लाभ मे चल रहें है, और मेरी मंशा है कि चमोली के दुग्ध संघ भी अपना उत्पादन बढाने के प्रयास करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने आदिबद्री मे आईटीआई शाखा, जूनियर हाईस्कूल आदिबद्री का उच्चीकरण, आदिबद्री व जिलासू में उपजिलाधिकारी की नियुक्ति, मैहलचौरी मे मिनी स्टेडियम, नंदासैंण इन्टर कालेज का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृपाल सिंह खत्री के नाम पर करने, गैरसैंण मे शीघ्र सचिवालय भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाने, आदिबद्री मेला समिति को प्रत्येक वर्ष 2 लाख रू0, एगड-केडापडाव-चॉदपुरगढी खाल मोटर मार्ग की स्वीकृति, आदिबद्री तहसील के ग्राम स्वर्का तथा विकासखण्ड पोखरी के सूगा ग्राम को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने आदिबद्री खेल मैदान को विकसित करने के लिए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन को अग्रिम आंगणन प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने चमोली जिले को पर्वतीय क्षेत्र के विकास के मॉडल जिले के रूप में विकसित किये जाने की बात कही।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More