देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में पी.सी.पी.एन.डी.टी (प्रसव पूर्व लिंग जांच, चयन निषेध अधिनियम) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलालिधकारी रविनाथ रमन ने समिति की पिछली बैठक के कार्यवृत्त के अनुसार कार्यवाही के विवरण को उचित संज्ञान में लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समिति ने चार नये केन्द्रों कों मंजरी दी तथा 5 केन्द्रो के पंजीकरण नवीनीकरण आवेदनों पर संस्तुति दी गयी तथा ओम डायग्नोस्टिक एण्ड इमेजिंग सेन्टर विस्थापित काॅलोनी वीरभद्र रोड ऋषिकेश के पंजीकरण को निरस्त किया गया। समिति द्वारा ने ओ.एन.जी.सी चिकित्सालय में रेडियाॅलाजिस्ट न होने के कारण केन्द्र में स्थापित मशीनों को सील करने के आदेश दिये गये। जिलाधिकारी ने स्वर्ण क्लीनिक इन्दर रोड के प्रकरण पर स्पष्टीकरण को संज्ञान में लेते हुए निर्णय लेने के निर्देश समिति को दिये। उन्होने ब्वउचमदजमदबल ठंेमक म्अंसनंजपवद ज्मेज नदकमत जीम च्तम.दंजंस क्पंहदवेजपब ज्मबीदपुनमे ;च्तवीपइपजपवद व िेमग ैमबसमबजपवद को म्गपेजपदह ैवदवहपेजे के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि राज्य समुचित प्राधिकरण के आने वाले निर्णय के पश्चात ही नये आवेदन स्वीकार करें तथा पूर्व के आवेदनों को सामान्य निर्णय के अनुसार स्वीकृत करने के निर्देश दिये। समिति द्वारा 6 केन्द्रों को निरीक्षण के उपरान्त निर्णय लेने तथा हिमालयन, हास्पिटल, स्वामी रामनगर जौलीग्रान्ट के आवेदन पर शपथ प्राप्त करने के पश्चात ही संस्तुति देने का निर्णय लिया गया।
