देहरादून: सोमवार को पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड कार एडवेंचर रैली को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने
क्षंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली देहरादून से औली जाकर वापस देहरादून में समाप्त होगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस रैली से प्रदेश की पहचान विश्व स्तर पर पर्यटन सहित साहसिक खेलों में भी बनेगी। उन्होने कहा कि 2013 की आपदा के पश्चात् राज्य ने पर्यटन में अप्रत्याशित वापसी की है, जिसका अंदाजा चार धाम यात्रा में आये 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर ही लगाया जा सकता है। प्रदेश सरकार ने पर्यटन को राज्य के विकास से जोड़ने हेतु प्राथमिकता के तौर पर कार्य किया है। राज्य में साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे उत्तराखण्ड का नाम देश सहित पूरे विश्व में प्रचारित हो रहा है। इको-टूरिज्म, ट्रैकिंग, माउन्ट बाईकिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, कार एडवेंचर रैली जैसे साहसिक खेलों में प्रदेश का नाम उज्जवल हो रहा है। उन्होने कहा कि यह रैली 2018 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों को मद्देनजर रखते हुए भी महत्वपूर्ण है।
एमएसआईएल के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर आर.एस.कलसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड(एमएसआईएल) के इस आयोजन में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास निगम एवं हिमालयन मोटरस्पोर्ट शिमला प्रमुख सहयोगी है। यह रैली मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड(एमएसआईएल), की नेशनल सुपर लीग टीएसडी रैली चैम्पियनशिप (एनएसआरसी) 2016 के पहले चरण के तहत आयोजित की गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री श्री रावत के औपचारिक शुभारंभ कि पश्चात् 15 मार्च को रैली को रवाना किया जायेगा। रैली देहरादून से शुरू होकर जिम कार्बेट नेश्नल पार्क के बाहरी हिस्सों से गुजरती हुई रात गरजिया पहुंच कर विश्राम करने के पश्चात् अगले दिन औली के स्की रिजोर्ट पंहुचेगी। तीसरे दिन औली से वापसी होते हुए देहरादून में रैली का समापन होगा। तीन दिन की इस रैली में 900 कि.मी की दूरी तय की जायेगी। जिसमें 35 टीमें प्रतिभाग करेंगी।