प्रतापगढ़: श्री धनज्यय मिश्र एडवोकेट/पूर्व अध्यक्ष तहसील लालगंज अधिवक्ता संघ पुत्र श्री शिवाकान्त मिश्र व उनके भाई श्री विनीत कुमार मिश्र निवासीगण जलेशरगंज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ अपनी मोटर साइकिल से रामपुर बाजार से घर जा रहे थे। गाॅव प्रताप रूद्रपुर अशोक सिंह धर्मकाटा के पास पुलिया पर दो मोटर साइकिलों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा आकर अधिवक्ता श्री धनन्जय मिश्र पर फायर किये गये, जिससे वह गोली लगने से वह घायल हो गये। अधिवक्ता के भाई व आसपास के लोगों द्वारा घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाॅ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।
इस संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 199/17 धारा 302/307/504/506/ 34 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मृतक अधिवक्ता श्री धनन्जय मिश्र के ऊपर वर्ष 2010 में कातिलाना हमला हुआ था, जिसके संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 466/10 धारा 323/504/ 506/307 भादवि बनाम शब्बीर आदि 4 व्यक्ति का अभियोग पंजीकृत हुआ था तथा शब्बीर पक्ष द्वारा भी मु0अ0सं0 466ए/10 धारा 323/504/506 भादवि बनाम धनन्जय मिश्र आदि 4 के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था। दोनों अभियोगों में आरोप पत्र पे्रषित किया गया है।
घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।