भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने शनिवार को एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में किर्गिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जिनमें सबसे बड़ा नाम कप्तान सुनील छेत्री का है।
भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने शनिवार को एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में किर्गिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जिनमें सबसे बड़ा नाम कप्तान सुनील छेत्री का है।
बता दें कि भारतीय टीम मंगलवार 27 मार्च को बिश्केक में किर्गिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। भारत इस समय एएफसी एशियन कप क्वालीफायर के ग्रुप-ए में 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है और वह पहले ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अगले साल होने वाले मैच के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
कोच कांस्टेनटाइन ने एक बयान में कहा, “हम हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं। हमारे पास हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच से बाहर हैं। सुनील छेत्री को दो येलो कार्ड मिले हैं, इयुगेनसेन ल्यांगदोह चोटिल हैं वहीं जैकीचंद सिंह और निखिल पुजारी भी चोटिल हैं।” भारत ने आठ साल में इस टूर्नामेंट के लिए दूसरी बार क्वालीफाई किया है। इससे पहले वह 2011 में क्वालीफाई करने में सफल रही थी।
24 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ।
डिफेंडर: शुभाशीष बोस, निशू कुमार, अनस इडाथोडिका, संदेश झिंगान, सलाम रंजन सिंह, लालरुथारा, जैरी लालरिंजुआला, नारायण दास।
मिडफील्डर: कुमाम उदांता सिंह, धनपाल गणेश, मोहम्मद रफीक, अनिरुद्ध थापा, रोवलिन बोर्जेस, हालिचरण नार्जरी, बिकास जाइरू।
फॉरवर्डस: बलवंत सिंह, जेजे लालापेखुलवा, सेइमनिलेन दाउंगेल, ऐलेन डेओरी, मनवीर सिंह, हितेश शर्मा।