21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पांच राज्‍यों में शहरी गरीबों के लिए 84,460 और किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी

देश-विदेश

नई दिल्ली: आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय ने पांच राज्‍यों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लिए 84,460 और मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। इनमें कुल मिलाकर 3,073 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिसके लिए 1,256 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई है।

      प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ‘लाभार्थी की अगुवाई में निर्माण’ घटक के तहत इन मकानों का निर्माण किया जाएगा। पश्चिम बंगाल के लिए 1,918 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 47,379 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिनके लिए 711 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को स्‍वीकृति दी गई है।

      पंजाब के लिए 424 करोड़ रुपये के निवेश एवं 217 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ 15,209 मकानों के निर्माण को स्‍वीकृति दी गई है।

      इसी तरह झारखंड के लिए 464 करोड़ रुपये की कुल लागत एवं 192 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ 12,814 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

      केरल के लिए 179 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 5968 मकानों के निर्माण को स्‍वीकृति दी गई है, जिनके लिए 89 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई है।

      मणिपुर के लिए पहली बार 3,090 मकानों के निर्माण को स्‍वीकृति दी गई है, जिनमें कुल मिलाकर 88 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और जिनके लिए 46 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई है।

      प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ‘लाभार्थी की अगुवाई में निर्माण’ घटक के तहत आर्थिक दृष्टि से पिछड़े तबकों से वास्‍ता रखने वाले हर पात्र लाभार्थी को संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुरूप मौजूदा मकानों के विस्‍तारीकरण/उन्‍नयन के लिए 1.50 लाख रुपये की केंद्रीय सहायता दी जाती है।

      इन मंजूरियों के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के चार विभिन्‍न घटकों के तहत अब तक इन पांच राज्‍यों में शहरी गरीबों के हित में स्‍वीकृ‍त किफायती मकानों का ब्‍यौरा नीचे दिया गया है:

राज्‍य कुल स्‍वीकृत मकान कुल निहित निवेश (करोड़ रुपये में) अब तक मंजूर की गई कुल केंद्रीय सहायता(करोड़ रुपये में)
पश्चिम बंगाल 1,22,259 4,946 1,834
झारखंड    52,986 1,919   795
पंजाब   26,563    745   369
केरल   15,267    442   220
मणिपुर     3,090      88     46

      इन नवीनतम मंजूरियों के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पिछले एक वर्ष के दौरान 62,740 करोड़ रुपये के निवेश के साथ कुल मिलाकर 10,95,804 किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिनके लिए 16289 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को स्‍वीकृति दी गई है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More