अफगानिस्तान ने लखनऊ में हुए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में अफगानिस्तान को 29 रनों से हराया और 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156-8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 127-7 का स्कोर ही बना पाई। रहमनुल्लाह गुरबाज को मैन ऑफ द मैच और करीम जनत को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अफगानिस्तान की यह पहली सीरीज जीत है।
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। 13 के स्कोर तक हजरतुल्लाह जजाई (0) और करीम जनत (2) का विकेट गंवा दिया था। रहमनुल्लाह गुरबाज ने एक छोर सभाले रखा और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पारी को लड़खड़ने नहीं दिया। उन्हें इस बीच असगर अफगान का भी अच्छा साथ मिला, दोनों ने 50 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 100 के करीब लेकर गए। गुरबाज ने 52 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली । वो पांचवें विकेट के रूप में 120 के स्कोर पर आउट हुए। अंत में मोहम्मद नबी ने 7 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। अंत में अफगानिस्तान ने 156-8 का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉट्रेल और केसरिक विलियम्स ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।
157 रनों का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम शुरुआत बेहद खराब रही और 16 के स्कोर तक ब्रैंडन किंग (1) और लेडंल सिमंस (7) के विकेट गंवा दिए थे। एविन लुइस ने एक छोर संभालने की कोशिश की, लेकिन 24 रन बनाकर वो भी 43 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शाई होप (52) ने पहले शिमरोन हेटमायर (11) और फिर कप्तान किरोन पालोर्ड (11) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया। हालांकि 118 के स्कोर पर उनके आउट होने के साथ ही टीम की जीतने की उम्मीद खत्म हो गई। अंत में वो 127-7 का स्कोर ही बना पाई। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हख ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। कप्तान राशिद खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया।