लखनऊ: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ए0सी0बी0) ने अपने बेस को शारजाह के स्थान पर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक (एस0वी0एस0पी0) स्पोट्र्स काॅम्प्लेक्स में शिफ्ट करने का निर्णय
लिया है। इस सम्बन्ध में बी0सी0सी0आई0 और ए0सी0बी0 तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मध्य एक एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित हुआ है। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहीद विजय सिंह पथिक (एस0वी0एस0पी0) स्पोट्र्स काॅम्प्लेक्स तथा क्रिकेट मैदान की स्थापना की है, जहां पर अभी हाॅल ही में यू0पी0 वर्सेज बड़ौदा रणजी ट्राॅफी मैच भी खेला जा चुका है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ग्रेटर नोएडा के एस0वी0एस0पी0 स्पोट्र्स काॅम्प्लेक्स में ए0सी0बी0 द्वारा अपने बेस को शिफ्ट किए जाने के निर्णय तथा इस सम्बन्ध में एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित होने का स्वागत करते हुए क्रिकेट खिलाडि़यों, क्रिकेट खेल प्रेमियों, बी0सी0सी0आई0 और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित होने से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न खेलों सहित क्रिकेट खेल के लिए आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम क्रिकेट सम्बन्धी सुविधाओं के मद्देनजर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों की मेजबानी करने में सक्षम हुआ है। इसके साथ ही, लखनऊ में वल्र्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम के बन जाने के बाद यहां पर अन्तर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जा सकेगा।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में नए स्टेडियमों सहित खेल-कूद से जुड़ी तमाम अवस्थापना सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को सम्मानित भी कर रही है, ताकि प्रतिभाओं का उत्साह बढ़े।
एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किए जाने के अवसर पर बी0सी0सी0आई0 के आॅनरेरी सेक्रेटरी श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बी0सी0सी0आई0, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पूरा सहयोग करेगी और अफगानिस्तान में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि एस0वी0एस0पी0 क्रिकेट स्टेडियम की सुविधाएं मानकों पर खरी उतरी हैं। आई0सी0सी0 ने इस स्टेडियम के निरीक्षण के लिए एक मैच रेफ्री नियुक्त किया था और इसके बाद अण्डर-19 टीम और अन्य सहभागी मैचों के लिए इस स्टेडियम को उपयुक्त पाया था। आई0सी0सी0 ने कुछ सुझाव भी दिए हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद यह स्टेडियम अन्तर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर सकेगा। यहां भूतपूर्व क्रिकेट सितारे सचिन तेन्दुलकर, राहुल द्राविड़ और अन्य अपने अनुभवों को अफगानिस्तान के क्रिकेट खिलाडि़यों के साथ साझा कर सकेंगे। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम बहुत तेजी के साथ विकसित हुई है और उसे ग्रेटर नोएडा में शिफ्ट किए जाने के निर्णय से लाभ मिलेगा।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सी0ई0ओ0 श्री शफीकुल्लाह स्टैनेकजाई ने ए0सी0बी0 के सहयोग के लिए बी0सी0सी0आई0 और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक लम्बे अर्से से बी0सी0सी0आई0 के साथ जुड़ने का सपना देखा जा रहा था, जो आज साकार हो रहा है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में मौजूद सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से पूरा सहयोग मिल रहा है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के समर्थन और सहयोग के लिए सांसद श्री राजीव शुक्ला ने आभार व्यक्त करते हुए ए0सी0बी0 और बी0सी0सी0आई0 को बधाई दी। ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन श्री रमा रमण और सी0ई0ओ0 श्री दीपक अग्रवाल ने ए0सी0बी0 के लिए ग्रेटर नोएडा का चयन करने हेतु बी0सी0सी0आई0 को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वासन दिया कि मौजूदा सुविधाओं को अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के लिए आई0सी0सी0 के मानकों के अनुसार बढ़ाया जाएगा।
गौरतलब है कि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्र्स काॅम्प्लेक्स के क्रिकेट मैदान में 7 पिचों, 12 नेट और फ्लड लाइट्स की सुविधाएं हैं। यहां पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्सेज जि़म्बाम्बवे के अण्डर-19 मैचेज 13, 15, 17 और 19 दिसम्बर, 2015 को खेले जाएंगे।