अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में छह विकेट से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज जीत ली है। अफगान टीम की जीत में बल्लेबाज समीउल्लाह शेनवारी और मोहम्मद नबी और गेंदबाज राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई। इस मैच में बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 134 रनों पर ही सिमट गयी। अफगानी स्पिनरों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज टिक नहीं पाये। गेंदबाज राशिद ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए। नबी को भी दो विकेट मिले। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 48.5 ओवरों में ही 135 रन बनाकर मैच जीत लिया।। 135 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। मोहम्मद शहजाद और उस्मान गनी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 38 रन बनाये। शहजाद को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अबु हैदर ने आउट किया। उन्होंने 18 गेंदों पर 24 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाए।
10.3 ओवर में उस्मान गनी को रुबल हुसैन ने पेवेलियन भेजा। उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और एक चौके की सहायता से 21 रन बनाए। कप्तान असगर स्तानिकजई भी चार रन बनाकर पविलियन लौट गए थे। अफगानिस्तान टीम के लिए यहां से काफी मुश्किलें होने वाली थीं लेकिन इसके बाद शेनवारी और नबी ने मिलकर अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाये। शेनवारी ने 41 गेंदों पर 49 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। दूसरी ओर नबी ने 15 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए।
नबी ने रुबल के ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाकर अपनी टीम को सात गेंद बाकी रहते जीत दिला दी। इसके पहले बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 48 गेंद में पांच चौके की मदद से 43 रन बनाये। आखिरी के ओवरों में अबु हैदर ने तेजी से 21 (नाबाद) रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास 01 रन बनाकर राशिद का शिकार बने। तमीम इकबाल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से शब्बीर रहमान 13 और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान 22 ज्यादा समय नहीं टिक सके। दोनों बल्लेबाजों का विकेट नबी ने लिया। महमूदुल्लाह भी 14 रनों पर आउट हो गये। इसके बाद सभी बल्लेबाज सस्ते में पेवेलियन लौट गये।