6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जा चुकी है।
इसी बीच पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भारतीय कप्तान विराट को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया। शाहिद अफरीदी ने एक उर्दू अखबार को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को बेशक पाकिस्तान में पसंद किया जाता है। लेकिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को उनसे भी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी कड़ी में उन्होंने रोहित शर्मा का नाम लेते हुए कहा कि इस समय पाकिस्तान में इस खिलाड़ी की भी काफी चर्चाएं हो रही है।