वहीं अब करण जाैहर इस फिल्म का रीमेक बनाने की साेच रहे हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कामयाबी हासिल की थी। फिल्म के रीमेक को लेकर पूछे गए सवाल का करण ने जवाब दिया और इसकी स्टार कास्ट का भी जिक्र भी किया।
जिसके चलते फिल्म निर्माता करण जौहर का कहना है कि अगर कभी वे ‘कुछ कुछ होता है 2’ बनाते हैं तो वे इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर को कास्ट करेंगे बता दें कि साल 1998 में इसी फिल्म से एक निर्देशक के तौर पर करण ने अपनी पारी की शुरुआत की थी। जाह्नवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करण के निर्माण में बनी फिल्म ‘धड़क’ से की।