देहरादून: प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने आज विधान सभा स्थित सभागार में होमगार्ड्स एवं कारागार विभाग की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में होने वाले अर्द्धकुम्भ मेले के लिए 1200 होमगार्ड की मांग पुलिस उपमहानिरीक्षक अर्द्धकुम्भ ने की इसको देखते हुए मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसके लिए प्रत्येक जनपद से होमगार्डस को नियुक्त किया जाय। जिससे कुम्भ मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो
उन्होंने कहा कि कारागार विभाग मंे चल रहे निर्माण कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाय। ताकि बार-बार आने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। श्री पंवार ने कारागार विभाग में चल रहे वेतन विसंगति के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को इसका पूरा विवरण तैयार करने निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने कारागार विभाग के अधिकारियों से कहा कि जेलों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम किये जाने के साथ प्रदेश की प्रत्येक जेल में चरणबद्धता से सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाये जायें, जिससे अवांछनीय तत्वों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि कारागार की सुरक्षा हेतु 400 बन्दी रक्षकों को पुलिस विभाग से डेपुटेशन पर रखने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाय। उन्होंने कारागार की नियमावली बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को देते हुए कहा कि इसके लिए तिहाड़ जेल की नियमावली मंगवाई जाय, जिसमें जो जेलों में बन्दी हैं उनसे जो काम लिया जाता है। उनका प्रतिफल उन्हें नियमानुसार देय हो। इसके लिए उन्होंने शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में अल्मोड़ा एवं नैनीताल की जेलों में सिफ्टिंग की जानी है। इसके लिए भूमि चयन के निर्देश उनके द्वारा दिये गये तथा अल्मोड़ा जेल को हैरिटेज के रूप में विकसित करने हेतु भी अधिकारियों से कहा।
बैठक में उन्होंने कहा कि कारागार मुख्यालय में स्वीकृत 37 पदों के सापेक्ष 16 पद ही भरे गये हैं। रिक्त पदों पर भी रोजगार के अवसर प्रदान कराये जाय। तथा अधिनस्थ कारागार में स्वीकृत पदों 1030 के विरूद्ध 359 पदों पद ही कार्यरत पद हैं। इन पर भी नियुक्तियों हेतु शीघ्र कार्यवाही की जाय। तथा जो पद अधियाचन हेतु प्रेषित किये जाने हैं। उनको अधियाचन हेतु प्रेषित किया जाय।
बैठक में उन्होंने कारागार विभाग के चल रहे निर्माण कार्यों को त्वरित गति से निपटाने के निर्देश भी दिये। जिसमें जिला कारागार हरिद्वार में विस्तारीकरण एवं अनुरक्षण के कार्य है। जिनकी स्वीकृत लागत 801.56 लाख रूपये है। जिसका कार्य माह नवम्बर 2015 तक पूर्व करने के निर्देश दिये गये। उप कारागार रूड़की में मुख्य चहार दीवारी का निर्माण कार्य जिसकी स्वीकृत लागत 322.09 लाख रूपये है। बैठक में अवगत कराया गया कि उक्त चाहर दीवारी का और विस्तारीकरण किया जा रहा है। जिसके लिए 366.15 लाख रूपये थी और आवश्यकता होगी। मंत्री जी ने प्रमुख सचिव कारागार को इसके लिए अनुपूरक बजट में व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
बैठक में कारागार विभाग के प्रस्तावित निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गयी। जिसमें केन्द्रीय कारागार सितारगंज में मार्ग निर्माण, उपकारागार हल्द्वानी में रोड़ का निर्माण हल्द्वानी में मुलाकात शेड का निर्माण तथा गैस बैक, शौचालयों तथा पाकशाला का निर्माण उप कारागार चम्पावत एवं पिथौरागढ़ का निर्माण उप कारागार हल्द्वानी में टाईप-2 के आवासों का निर्माण जिला कारागार हरिद्वार में अस्पताल एवं बैरिंकोंकी छतों की मरम्मत का निर्माण, जिला कारागार ऊधम सिंह नगर का निर्माण एवं कारागारों की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी एवं जैमर आदि का कार्य उक्त प्रस्तावित निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किये जाने हेतु वित्तिय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक मांग के माध्यम से शासन को 15 करोड़ प्राविधानिक किया गया है। मंत्री जी ने कहा कि उक्त प्रस्ताव वित्त विभाग में हैं। अनुपूरक मांग हेतु वित्त विभाग से सम्पर्क करते हुए अनुपूरक बजट पारित करवाया जाय, जिससे उक्त कार्यों को प्रारम्भ किया जा सके।
बैठक में कारागार विभाग में वेतन विसंगति के प्रकरणों पर भी विचार विमर्श किया गया। जिसके लिए प्रमुख सचिव गृह ने अधिकारियों को औचित्य के साथ पत्रावली वेतन विसंगति समिति को भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की भी समीक्षा की गयी। बैठक में मंत्री जी ने कहा कि होमगार्डस विभाग को सशक्त एवं प्रभावी बनाया जाय। क्योंकि होमगार्डस द्वारा ड्यूटी के दौरान याता-यात व्यवस्था में काफी नियंत्रण किया गया है। इसके साथ ही सचिवालय, विधान सभा यातायात एवं यात्रा सीजन एवं अन्य संस्थानों में होमगार्डस ड्यूटीरत हैं।