वेनेजुएला: दक्षिण अमेरिका के उत्तरी छोर पर स्थित वेनेजुएला में नोटबंदी का फैसला लिया गया है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदूरो ने तत्काल प्रभाव से देश की सबसे बड़ी बैंक नोट 100 बोलिवर को प्रतिबंधित कर दिया है। यह कदम सीमापार कोलंबिया में माफिया द्वारा राष्ट्रीय करेंसी बोलिवार की होर्डिंद और देश में लगातार बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए उठाया है।
वेनेजुएला सरकार ने नोटबंदी का यह फैसला रविवार देर रात लिया और सोमवार सुबह से देश में 100 बोलिवर की इस करेंसी को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। नागरिकों को करेंसी बदलने के लिए महज 72 घंटे का समय दिया गया है। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में वेनेजुएला की करेंसी बेहद कमजोर थी। देश की सबसे बड़ी 100 बोलिवर करेंसी डॉलर के मुकाबले महज 2 से 3 सेंट पर थी।
बोलिवर की कमजोरी का अंदाजा इस बात से लगता है कि खुद वेनेजुएला में 100 बोलिवर करेंसी में एक टॉफी तक नहीं मिलती थी वहीं एक बर्गर खरीदने के लिए कम से कम 100 के 50 नोट देने पड़ते थे।
राष्ट्रपति निकोलस मदूरो के मुताबिक हाल में कराई गई उच्च स्तरीय जांच में उजागर हुआ था कि अरबों की संख्या में 100 बोलिवर करेंसी को अंतरराष्ट्रीय माफिया कार्टेल ने कोलंबिया और ब्राजील जैसे देशों में छिपा रखा था।
राष्ट्रपति के मुताबिक वेनेजुएला के राष्ट्रीय बैंक भी इस काम में अंतरराष्ट्रीय माफिया संगठनों का सहयोग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अमेरिका के इशारे पर कुछ अंतरराष्ट्रीय एनजीओ वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था अस्थिर करने के षडयंत्र पर काम कर रहे थे।
तत्काल प्रभाव से लागू इस नोटबंदी के बाद वेनेजुएला सरकार ने सड़क, हवाई और समुद्र के सभी रास्तों को बंद कर दिया है। यह कदम बाहर देशों में छिपा कर रखी गई 100 बोलिवर करेंसी को वापस देश में लाने से राकने के लिए उठाया गया है।
साभार आजतक लाइव