इस फिल्म के पहले पोस्टर में जहां सिर्फ लोगो नजर आया था वहीं, दूसरे पोस्टर में खूंखार समुद्री लुटेरे के रुप में अमिताभ बच्चन नजर आए हैं जो कि फिल्म में ‘खुदाबख्श’ नाम के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर को देखकर साफ लग रह है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार जितना खूंखार होगा वो उतना ही जाबांज भी होगा। हाथ में तलवार सिर पर पगड़ी और आंखों में जुनून लिए अमिताभ बच्चन का लुक आपको उनकी ही पुरानी फिल्म ‘खुदागवाह’ की याद दिला देगा। हालांकि इसमें एक ट्विस्ट है। पुरानी फिल्म में ये किरदार अमिताभ बच्चन ने नहीं बल्कि उनके दोस्त के किरदार में डैनी ने निभाया था।
1992 में रिलीज हुई इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में जितना मशहूर अमिताभ बच्चन का किरदार ‘बादशाह खां’ हुआ था उतना ही डैनी का किरदार ‘बादशाह खां’ का था। इस किरदार को डैनी ने अपनी बेजोड़ अदाकारी से अमर कर दिया था। अब एक बार फिर रुपहले पर्दे पर इसी किरदार को जिंदा किया जा रहा है। हालांकि कॉन्टेक्सट अलग है, कहानी अलग और इसी के साथ इस किरदार का काम भी अलग है।
अमिताभ बच्चन ‘खुदाबख्श’ के किरदार में समुद्री लुटेरे बने है जबकि डैनी का किरदार एक ऐसे दोस्त के रोल में था जो अपने दोस्त के लिए अपनी जान दे सकता है तो किसी की जान ले भी सकता है। बहरहाल, अब अमिताभ बच्चन इस किरदार को पर्दे पर दोबारा जीवंत कर हमें बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने के तैयारी में है। आपको अमिताभ बच्चन का ये लुक कितना अच्छा लगा ये हमें कमेंट कर जरुर बताइएगा। वैसे ये फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर यानि कि 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है और अब बस इस फिल्म के ट्रेलर पर हमारी आंखे लगी हुई है।