नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों पहले लखनऊ में एक लड़की ने कैब ड्राइवर को सरेआम थप्पड़ ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़े थे जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर उशका वीडियो खूब वायरल हुआ था वहीं अब ऐसी ही एक घटना दिल्ली में देखने को मिली है। जिसमें एक महिला ने कैब ड्राइवर को सरेआम थप्पड़ जड़े और पंच मारे।
कैब ड्राइवर को ताबड़तोड़ थप्पड़ और पंच मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि महिला ड्राइवर को थप्पड़ और पंच मार रही है। एक शख्स ड्राइवर का बचाव करते हुए वीडियो बना रहा है। ये वीडियो सेंट्रल दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर के कस्तूरी लाल आनंद मार्ग पर ब्लॉक-22 का का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो 2 से 3 दिन पुराना है।
इस वीडियो को देखने के बाद दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अब तक इस मामले में पीड़ित की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही मामला दर्जकिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि महिला एक अन्य युवती के साथ स्कूटी से जा रही थी। सड़क पर भीड़ होने की वजह से कैब भी वहां फंसी हुई थी, जब महिला को कैब ड्राइवर ने जगह नहीं दी तो गुस्से में महिला ने अपनी स्कूटी को सड़क पर ही खड़ा कर दिया है।
उसने गाली-गलौच करते हुए कैब ड्राइवर को कैब से निकालकर मारना शुरू किया। जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।