देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के साथ-2 प्रदेश का गणतंत्र दिवस को सम्पादित करना भी देहरादून जनपद का कार्य है तथा इस बार गणतंत्र दिवस को आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पूरी तरह से राजनैतिक क्रियाकलापों से मुक्त रखना होगा। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी तथा संस्कृति विभाग को परेड ग्राउण्ड में विभिन्न विभागों, पर्यटन, उद्योग, शिक्षा, संस्कृति, वन, ग्राम्य विकास, कृषि उद्यान, उरेडा, जलागम, समाज कल्याण विभाग की अनेक झांकियों के साथ अनिवार्य रूप से एक स्वीप(मतदाता जागरूकता) मोड वाली झांकी के प्रदर्शन के निर्देश दिये। उन्होने खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग को संयुक्त रूप से 25 जनवरी की सुबह क्रास कन्ट्री का आयोजन, नगर निगम तथा एम.डी.डी.ए को 25 व 26 जनवरी की संध्या पर 6 बजे से 11 बजे तक हल्की रोशनी वाले बल्बों से सार्वजनिक स्थलों को प्रकाशमान करने के निर्देश दिये। उन्होने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को 14 जनवरी से 31 जनवरी तक अपने-2 क्षेत्रों में प्रत्येक दिवस अनिवार्य रूप से व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये साथ ही प्रत्येक कार्यालय को अपने परिसर में स्वच्छता रखने के निर्देश दिये। उन्होने लो.नि.वि को परेड ग्राउण्ड में मंच, बैरिकेटिंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं तथा पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा संस्कृति विभाग को 26 जनवरी की सुबह प्रभात फेरी निकालने तथा परेड ग्राउण्ड में गढवाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, रवांई इत्यादि भाषाओं वाले गीतों की प्रस्तुति देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस बार राष्ट्रगान का दो अवसरों पर गाया जायेगा एक अवसर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा ध्वजारोहण के समय तथा उनके प्रस्थान से पूर्व गाया जायेगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि सभी शासकीय कार्यालय में ध्वजारोहण का समय प्रातः 9 बजे तथा परेड ग्राउण्ड में प्रातः 10ः30 बजे रहेगा। जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि 25 जनवरी रात्रि 10 बजे से 27 जनवरी 2017 को प्रातः 10 बजे तक सभी मदिरा/बीयर, बार, सैन्य कैन्टीने इत्यादि दुकाने, बन्द रहेगी, उन्होने आबकारी अधिकारी को आदेशों के अनुपालन के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व वीर सिंह बुद्धियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
8 comments