नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) से आप 12वीं के बाद सीधे बीएड कर सकते हैं। इससे न केवल एक साल की बचत होगी बल्कि छात्र को कम शुल्क में डिग्री भी हासिल होगी। एनसीईआरटी की ओर से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईई) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसमें ग्रुप ‘ए’ के चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीएड कोर्स में 12वीं में 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
बीएससी बीएड, बीएससी एड कोर्स में मौका है जो कि यह रीजनल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन (आरआईई) अजमेर, भुवनेश्वर, भोपाल, मैसूर में संचालित होता है। फिजिकल साइंस ग्रुप में दाखिले के लिए पीसीएम में 12वीं और बायोलॉजिकल साइंस ग्रुप में सीबीजेड में 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन के बाद बीएड या एमएससी एड में दाखिले का मौका है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि : 13 मई 2016
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : 18 मई से 10 जून 2016
प्रवेश परीक्षा की तिथि : 19 जून 2016
रिजल्ट जारी होने की तिथि : जुलाई के द्वितीय सप्ताह में