नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को वायुसेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानों पर किये गये हवाई हमलों से आतंकियों को हुए नुकसान की जानकारी दी।
श्री मोदी सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के तत्काल बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे। करीब पौने 11 बजे श्री मोदी की राष्ट्रपति से अकेले में बातचीत हुई। राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के प्रमुख हैं।
समझा जाता है कि श्री मोदी ने आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर किये गये वायु सेना के हमले से आतंकियों को हुए नुकसान के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को वायुसेना के इस ऑपरेशन के बारे में अवगत कराया, उसके बाद श्री मोदी ने भी फोन पर उपराष्ट्रपति से इस बारे में बातचीत की।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित गांधी शांति पुरस्कार प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह में शामिल होने श्री मोदी राष्ट्रपति भवन गये थे। समारोह में उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता एल. के. आडवाणी भी मौजूद थे।