14 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चुनाव की घोषणा के उपरांत जनपदों को दिशा निर्देश

उ0प्र0 ने आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देश: निर्वाचन आयुक्त
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: 1- आज दिनांक 04-01-2017 को चुनाव आयोग, नई दिल्ली द्वारा उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2017 हेतु घोषणा के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को निम्न महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गये हैंः-
1-प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि अपने जनपद में जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पूर्व से गठित एम0सी0सी0 ;डवकमस ब्वकम व िब्वदकनबजद्ध इंफोर्समेन्ट एवं एफ0एस0टी0 ;थ्सलपदह ैुनंक ज्मंउद्ध की मदद से 24 घंटे के अन्दर क्मंिबमउमदज हटाया जाये । इसकी अनुपालन आख्या डीजीपी मुख्यालय को भेजी जाये ।
2-प्रतिदिन एल0ओ0 रिपोर्ट, एम0सी0सी0 रिपोर्ट एवं एफ0एस0टी0 रिपोर्ट आॅन लाइन उपलब्ध करायी जाये ।
3-अब तक प्रदत्त 50 कम्पनी अर्धसैनिक बल द्वारा एरिया डामिनेशन एक्सरसाईज (।तमं क्वउपदंजपवद म्गमतबपेमद्ध की जायेगी। इस प्रक्रिया के द्वारा जनता की ब्वदपिकमदबम ठनपसकपदह की जायेगी।
4-क्ंजमक टपकपवहतंचील की जायेगी ।
5-प्रतिदिन की प्रगति आख्या डीजीपी मुख्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More