इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहे भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या आलोचकों के निशाने पर आ गए है। भारतीय टीम के खिलाडी हरभजन सिंह के बाद अब वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भी उन्हें ऑलराउंडर मानने से मना कर दिया है।
होल्डिंग का मानना है कि भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या टेस्ट टीम में ऑलराउंडर की जगह पक्की करने के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं। होल्डिंग ने कहा कि पंड्या बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में प्रभावी नहीं रहे हैं और वह गेंदबाजी में भी संयमित तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
होल्डिंग ने कहा, ‘भारतीय आक्रमण में बैलेंस नहीं है। टीम में हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर के तौर पर मौका दिया जाता है। वह जब गेंदबाजी करते हैं तो जितना उन्हें होना चाहिए, उतना प्रभावित नहीं करते हैं। यदि वह एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं तो उन्हें 60-70 रन बनाने चाहिएं- जिस नंबर पर वह बल्लेबाजी करते हैं लेकिन टेस्ट में न तो वह रन बना पा रहे हैं और न ही विकेट उन्हें मिल रहे हैं।
उन्होंने साथ ही कहा कि पंड्या अभी युवा हैं और उनके पास एक ऑलराउंडर के तौर पर तैयार होने के लिए समय है। जब मैंने साउथ अफ्रीका में था तो मैंने सुना था कि वह अगले कपिल देव हैं लेकिन मुझे लगता है कि वह अभी उनके आसपास भी नहीं हैं। टीम को चाहिए कि उनसे बेहतर विकल्प को ढूंढा जाए जो टीम में ज्यादा योगदान दे सके। मालूम हो कि, इससे पहले भज्जी ने कहा था कि, हार्दिक के नाम के आगे से ऑलराउंडर का टैग हटना चाहिए।
बता दे कि, पंड्या ने गत जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था और गॉल में अर्धशतक जड़ा। सीरीज के तीसरे टेस्ट में उन्हें पल्लेकल में शतक जड़ा। उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं और 1 शतक, 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 458 रन बनाए हैं। उनके नाम अब तक 10 विकेट दर्ज हैं।